दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान 24 साल के गौरव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गौरव को पहले चाकू मारा गया, इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में एक लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. जहां से पुलिस ने खून से लथपथ गौरव का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने पाया कि उसका सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद गौरव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.
परवेज़ सागर / राम किंकर सिंह