दिल्ली पर फिर मंडरा रहा है आतंकी खतरा, भीड़भाड़ वाले इलाके हैं निशाने पर

राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक खास रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उरी आतंकी हमले के बाद आतंकियों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण इलाके हो सकते हैं.

Advertisement
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक खास रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उरी आतंकी हमले के बाद आतंकियों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण इलाके हो सकते हैं.

खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा उरी हमले के बाद रिकार्ड की गई कॉल्स और मॉनीटर किए जा रहे संदिग्ध लोगों के मूवमेंट के आधार पर किया है. इस रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है और हर महत्वपूर्ण जगह पर चौकसी बढ़ाने को कहा है.

Advertisement

भीड़भाड़ वाले इलाकों में खास चौकसी रखने के आदेश दिए गए हैं. खासकर जहां विदेशियों का भी आना जाना रहता है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में नवरात्रि और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार भी आ रहे हैं. ऐसे में मार्केट और मॉल्स में भीड़भाड़ रहती है. ऐसी जगह आतंकियों का आसान निशाना हो सकती हैं.

इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को ख़ास चौकसी बरतने को कहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि किसी जगह विशेष की जानकारी अलर्ट मे नहीं बताई गई है. लिहाज़ा वो अपनी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को ही दुरुस्त कर रहे हैं ताकि किसी भी वारदात से निबटा जा सके.

साथ ही सभी मार्केट एसोसिएशन और मॉल्स को ताक़ीद की गई है कि वो भी अपना सुरक्षा तंत्र दुरुस्त रखें, ख़ासतौर पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को बेहतर बनाएं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को मॉनीटर किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement