पुलिस कस्टडी में हत्या आरोपी को मारने की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की टीम एक कैदी कर्मवीर उर्फ काजू का मेडिकल कराने रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल पहुंची थी. तभी एक शख्स ने कर्मवीर को निशाना बना कर गोली चलानी चाही. लेकिन इसके पहले एक पुलिस वाले ने उस हमलावर को दबोच लिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो-हिमांशु) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो-हिमांशु)

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में पुलिस कस्टडी में मौजूद एक बंदी की एक दूसरे बदमाश ने जान लेने की कोशिश की. लेकिन वो बाल-बाल बच गया. दरअसल, एक पुलिसकर्मी की नजर हमला करने आए बदमाश पर पड़ गई. इससे पहले कि वो फायर करता, पुलिसकर्मी ने तेजी दिखाते हुए उसे धरदबोचा.

वारदात शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम एक मुल्जिम कर्मवीर उर्फ काजू का मेडिकल कराने रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल पहुंची थी. तभी एक शख्स ने कर्मवीर को निशाना बना कर गोली चलानी चाही. लेकिन इसके पहले की वो गोली चला पाता, एक पुलिस वाले की निगाह उस पर पड़ गई.

Advertisement

तभी पुलिस वाले ने उस हमलावर को दबोच लिया. पकड़ में आए हमलावर की पहचान प्रसन्नजीत झा उर्फ चिकना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक जब पुलिस की टीम कर्मवीर को मेडिकल कराने कि लिए लेकर अस्पताल पहुंची तो प्रसन्नजीत पहले से ही वहां उनका इंतजार कर रहा था.

कर्मवीर को देखते ही वो अपनी रिवाल्वर कॉक करने लगा, तभी एक पुलिसवाले की निगाह रिवाल्वर कॉक कर रहे प्रसन्नजीत पर पड़ गई. उसने फौरन उसकी रिवाल्वर पकड़ ली, इतने में ही बाकी के पुलिसवालों ने उसे दबोच लिया.

पूछताछ में पता चला कि प्रसन्नजीत टिल्लू गैंग का शूटर है. अंदेशा है कि उसी ने प्रसन्नजीत से कर्मवीर को ठिकाने लगाने के लिए कहा था. कर्मबीर बंटू मान नाम के एक शख्स की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. बंटू मान की चार जनवरी को रोहिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

पुलिस को शक है कि उसी कत्ल का बदला लेने के लिए कर्मबीर पर हमले की कोशिश की गई है. अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिसकर्मी की चौकसी से एक बड़ी वारदात होने से बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement