दिल्ली में अगवा किए गए एक बच्चे को पुलिस ने पांच साल बाद सकुशल बरामद कर लिया. इस बच्चे को दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से उस वक्त अगवा किया गया था, जब वह अपने घर के पास खेल रहा था. इसी तरह भजनपुरा इलाके से भी पुलिस ने एक बच्चे को बरामद कर लिया. एक महिला उस बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रही थी.
बिहार में रहने वाले रब्बू सलाम खुशकिस्मत हैं कि पांच साल बाद उन्हें उनका बच्चा वापस मिल गया है. दरअसल, रब्बू के बेटे को पांच साल पहले गोकलपुरी इलाके से अगवा किया गया था. उस वक्त वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता था. पुलिस ने उसे तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन तमाम कोशिशें बेकार साबित हो गई थीं.
आखिरकार कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक अनाथालय में एक बच्चा है, जिसका हुलिया पांच साल पहले गोकुलपुरी से गायब हुए बच्चे से हूबहू मिलता है.
नार्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ए.के. सिंगला ने बताया कि बच्चे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बच्चे से मुलाकात की. उसके बाद बच्चे के पिता को बामुश्किल तलाश किया गया, जो कि बिहार में रह रहा था. रब्बू को दिल्ली बुलाया गया. उसने फौरन अपने बच्चे को पहचान लिया.
डीसीपी ए.के. सिंगला ने बताया कि इसी तरह से भजनपुरा पुलिस ने भी एक बच्चे को एक शातिर महिला के चंगुल से मुक्त कराया है. जिसे पांच मार्च को किडनैप करने की कोशिश की गई थी लेकिन लोगों ने मौके पर ही महिला को पकड लिया था. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी के मुताबिक महिला का कोई लडका नहीं था. इस वजह से उसने 11 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. इस तरह से दिल्ली पुलिस ने दो अलग अलग बच्चों को बरामद कर उनके परिवारों को खुशियां लौटा दी है.
परवेज़ सागर / चिराग गोठी