राजधानी दिल्ली में हफ्ता नहीं देने पर कुछ बेखौफ बदमाशों ने चिकन कॉर्नर चलाने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
हत्या की यह वारदात दिल्ली के गांधी नगर थाना इलाके की है. राजधानी दिल्ली में अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ खत्म होता जा रहा है. उस पर पुलिस की लापरवाही अपराधियों को संरक्षण दे रही है. पुलिस की इस विफलता से शादी से महज 3 महीने बाद एक सुहागन विधवा हो गई.
दरअसल, गांधी नगर थाना क्षेत्र के अजीत नगर में रहने वाला युवक शहाबुद्दीन वहीं एक चिकन कॉर्नर चला कर अपने परिवार का पेट पालता था. 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच इलाके के कुछ गुंडे उसके पीछे पड़ गए. उससे हफ्ता मांगने लगे.
परेशान होकर शहाबुद्दीन ने इस बात की शिकायत गांधी नगर थाने में की. लेकिन वहां के स्टॉफ ने उसे ये कहकर समझा दिया कि अब बदमाश उसके पास नहीं आएंगे. लेकिन पुलिस का यही आश्वासन शहाबुद्दीन के लिए जानलेवा साबित हुआ.
शुक्रवार की देर रात शहाबुद्दीन अपना चिकन कॉर्नर बंद करके पास ही में अपने दोस्त की दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान पीछा कर रहे कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया. आसपास के लोग फौरन उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में शहाबुद्दीन की मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. इस हत्याकांड से शहाबुद्दीन का परिवार सदमे में है. तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
परवेज़ सागर / तनसीम हैदर