दिल्ली: द्वारका में महिला को मारी गई गोली, हालत गंभीर, बदमाश फरार

द्वारका सेक्टर-12 में गुरुवार सुबह हुई इस वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पीड़ित महिला किरन बाला (फोटो-आजतक) पीड़ित महिला किरन बाला (फोटो-आजतक)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

दिल्ली के द्वारका में एक महिला को हमलावरों ने दो गोली मार दी. द्वारका के सेक्टर-12 में गुरुवार सुबह हुई इस वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

महिला का नाम किरन बाला है जो द्वारका सेक्टर 12 में रहती है. घटना के पीछे लूटपाट की मंशा जाहिर नहीं की जा रही है. होटल रेडिशन ब्लू के पास कार सवार इस महिला को गोली मारी गई है. बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी.

किरन बाला सुबह लगभग आठ बजे अपनी कार चलाकर जा रही थी, जब हमलावरों ने उसे गोली मारी. एक गोली महिला की गर्दन में फंस गई और कार से उसका नियंत्रण हट गया और उसकी कार फुटपाथ से जा टकराई. इसके बाद उसे वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला की सभी कीमती वस्तुएं जस की तस हैं तो पुलिस ने लूट की संभावना से इनकार किया है.

पिछले महीने द्वारका में एक दंपति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी विशाल ने कथित तौर पर दंपति की संपत्ति के लिए उनकी हत्या की. दृष्टिहीन शिक्षक हरि बल्लभ और उनकी पत्नी शांति देवी की मोहन गार्डेन एक्सटेंशन के उनके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बल्लभ एक स्कूल में शिक्षक थे. पुलिस के अनुसार, कॉल डिटेल और दूसरे साक्ष्यों की मदद से परिवार के परिचित विशाल पर निगाह रख गई.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि उसकी नजर दंपति की संपत्ति पर थी. उसने उनकी बेटी रुचि से शादी की बात की थी लेकिन दंपति ने उसका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह पहले से शादीशुदा था. इसके बाद विशाल को लगा कि वह दंपति की संपत्ति में हिस्सा पाने में सफल नहीं होगा, इसलिए उसने, उनकी हत्या कर दी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement