कारोबारियों को दिल्ली बुलाकर करता था अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर कुल मिलाकर एक लाख रुपये का इनाम था. पकड़ में आए शातिर बदमाश का नाम तारीफ है. खास बात ये है तारीफ जिस परिवार से संबंध रखता है, उस पूरे परिवार में हर किसी पर इनाम घोषित है. दरअसल, ये परिवार बड़े व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था.

Advertisement
आरोपी का पूरा परिवार अलग अलग मामलों में वॉन्टेड है आरोपी का पूरा परिवार अलग अलग मामलों में वॉन्टेड है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर कुल मिलाकर एक लाख रुपये का इनाम था. पकड़ में आए शातिर बदमाश का नाम तारीफ है. खास बात ये है तारीफ जिस परिवार से संबंध रखता है, उस पूरे परिवार में हर किसी पर इनाम घोषित है. दरअसल, ये परिवार बड़े व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक तारीफ खुद को कई उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूटर बताता था. उसके टारगेट पर दिल्ली से दूर के राज्यों के बड़े व्यापारी होते थे. तारीफ व्यापारियों से कहता था कि वो कोई भी सामान सस्ते में दिला सकता है. इसके बाद जब व्यापारी दिल्ली आता तो ये उसे दिल्ली एयरपोर्ट से ही अगवा कर लेते और उसके घरवालों से बड़ी रकम वसूलने के बाद ही उसे छोड़ते.

2015 में तारीफ ने इसी तरह से चेन्नई की एक बड़ी कपंनी के सीईओ श्रीराम को दिल्ली एयरपोर्ट से अगवा कर लिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा था. दिल्ली के अलावा तारीफ पर यूपी और मुंबई में भी केस दर्ज हैं.

पुलिस ने जब तारीफ को हरियाणा के मेवात इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त भी तारीफ एक व्यापारी से फोन पर बात कर रहा था और उसे सस्ता लोहे का कबाड़ दिलाने का वादा कर दिल्ली बुलाने की फिराक में था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक तारीफ के पिता पर मथुरा में कत्ल का केस दर्ज है और वो पिछले 10 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है. जबकि तारीफ का मां पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं और वो भी दस साल से फरार है.

यूपी पुलिस ने तारीफ की मां पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा है. इसके अलाव तारीफ के तीन भाई हैं. एक जेल में है जबकि दो फरार हैं. उसके फरार भाईयों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement