गोली की आवाज़ से फिर दहला बुराड़ी, लॉ स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक लॉ स्टूडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इससे पहले छात्र अपने दो साथियों के साथ टहलने निकला था. तभी बाइक सवार एक शख्स उनके पास पहुंचकर गाली गलौच करने लगा. जब उन लोगों ने उस बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक लॉ स्टूडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इससे पहले छात्र अपने दो साथियों के साथ टहलने निकला था. तभी बाइक सवार एक शख्स उनके पास पहुंचकर गाली गलौच करने लगा. जब उन लोगों ने उस बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी.

मृतक छात्र की पहचान आशीष भारद्वाज के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 24 साल है. मृतक छात्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वह गुडगांव की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहा था. वह बुराड़ी थाना एरिया के झड़ौदा में रेंट पर रहता था. गुरुवार की रात आशीष अपने दो दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था.

Advertisement

तीनो स्टूडेंट्स रिंग रोड के पास नाले के किनारे टहल रहे थे. अचानक नशे में धुत एक शख्स बाइक पर सवार होकर आया और तीनों स्टूडेंट्स को गाली गलौच करने लगा. उसने कंधे पर दुनाली बंदूक टांग रखी थी. छात्रों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उन्हें गोली मारने की धमकी देने लगा.

इसके बाद आशीष के दोनों साथियों ने उस शख्स को पकड़ लिया. तभी उस शख्स ने अपनी बंदूक से गोली चला दी. जो सीधी आशीष भारद्वाज के गले में जाकर लगी. वह लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा. उसके साथियों ने घायल आशीष अस्पताल ले जाने के लिए कई ऑटो और गाड़ी वालों से मदद मांगी. मगर कोई नहीं रुका.

कोहरे में अंधेरी सड़क पर दोनों लड़के गाड़ियों को रुकने के लिए हाथ से इशारा करते रहे, मगर लूटपाट के डर से वहां किसी ने गाड़ी नहीं रोकी. तब तक आशीष का काफी खून बह चुका था. गोली लगने के करीब पन्द्रह मिनट बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई.

Advertisement

आस-पास के लोगों का कहना है कि इस इलाके में पुलिस कोई गश्त नहीं करती. इसलिए आएदिन यहां लूटपाट होना आम बात है. जिस सड़क पर ये छात्र रात ग्यारह बजे अंधेरे में घूमने गए थे. वहां कोई स्ट्रीट लाइट भी नहीं है.

फिलहाल, बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक पर आया हमलावर कौन था. साथ ही ये भी कि बाइकर की कहानी सच है या मामला कुछ और है. पुलिस कई एंगल से मामले जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement