देहरादून में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 लड़कियों समेत 14 गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक पॉश इलाके में छापा मारकर दस लड़किय़ों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लड़कियों की ऑनलाइन बुकिंग करता था. हालांकि रैकेट का सरगना पुलिस के हाथ से निकल गया.

Advertisement
पुलिस ने मौके से दस लड़कियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से दस लड़कियों को गिरफ्तार किया है

परवेज़ सागर

  • देहरादून,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक पॉश इलाके में छापा मारकर दस लड़किय़ों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लड़कियों की ऑनलाइन बुकिंग करता था. हालांकि रैकेट का सरगना पुलिस के हाथ से निकल गया.

यह सेक्स रैकेट देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था. जहां वन विहार कॉलोनी में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने जब एक कोठी में छापा मारा तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो गया.

Advertisement

पुलिस ने मौके से 10 लड़कियों सहित 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पकड़ी गईं ज्यादातर लड़कियां दिल्ली और पश्चिम बंगाल की बताई जा रही हैं. पुलिस कार्रवाई दौरान रैकेट का सरगना रॉबर्ट मौके से फरार हो गया. अब पुलिस उसे तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार रैकेट का सरगना राबर्ट अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लड़कियां दिखाता था फिर उनकी बुकिंग करता था. वह अलग-अलग नेटवर्क के जरिये कमीशन बेस पर लोगों से काम करवाता था. रैकेट में लिप्त ज्यादातर लड़कियों को धंधे का 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता था.

एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि इस रैकेट का सरगना राबर्ट देह व्यापार के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस के हत्थे चढे एक युवक ने बताया कि इस धंधे में शामिल सभी लोगों का कमीशन पहले से तय रहता है. पुलिस अब पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement