बारात में डांस को लेकर हुई मारपीट, बुजुर्ग महिला की मौत

यूपी के सम्भल जिले में बारात में डांस को लेकर मारपीट हो गई. इस दौरान चोट लगने से घायल एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • संभल,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में बारात में नाचने को लेकर हुई मारपीट के दौरान चोट लगने से घायल एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला संभल के धनारी थाना क्षेत्र का है. जहां भकरौली गांव में पातीराम नामक व्यक्ति की बेटी की शादी हो रही थी. बारात आयी तो उसमें एक नर्तकी डांस कर रही थी. बारात जैसे ही पातीराम के घर पहुंची तो डांस का कार्यक्रम रोक दिया गया.

Advertisement

इस पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए दोबारा डांस शुरू करने को कहा, मगर दूसरे पक्ष ने इस बात से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बात बढ़ने पर एक पक्ष के कुछ युवकों ने बाराती पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने में पातीराम की 60 वर्षीय मां जयदेई गम्भीर रूप से घायल हो गई और थोड़ी ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के दौरान राजपाल, विमलेश, अमरीश, रामलाल, कृष्णा और चंद्रपाल नामक व्यक्ति घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में पातीराम की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले धर्मपाल, दिनेश, मनोज, आकाश, हदयेश और ललितेश नामक व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement