CRIME NEWS@10 AM: जुर्म की दुनिया की टॉप 5 खबरें

CRIME NEWS@10 AM: जुर्म की दुनिया की अभी तक की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें अपराध जगत की अभी तक की 5 बड़ी खबरें

राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने किया हड़ताल का ऐलान, 3 गिरफ्तार

केरल के त्रिवेंद्रम में एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया. उसके शरीर पर धारदार हथियार से 15 वार किए गए.

Advertisement

दिल्लीः 6 महीने में पकड़ी गई 300 करोड़ की ड्रग्स

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों नशे के काले कारोबार का अड्डा बनती जा रही है. आए दिन दिल्ली में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामदगी के साथ तस्करों की धरपकड़ हो रही है. सिर्फ दिल्ली में ही पिछले 6 महीने में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है.

दिल्लीः CISF के जवान पर JNU छात्र की पिटाई का आरोप

दिल्ली में जेएनयू के एक छात्र ने सीआईएसएफ जवान के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपी जवान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तैनात है. घटना के समय पीड़ित छात्र मेट्रो पकड़ने के लिए स्टेशन गया था. छात्र के मुताबिक, पिटाई के बाद जवान ने उसे पाकिस्तान भेजने की बात भी कही. हालांकि, सीआईएसएफ ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Advertisement

शराब पीने से रोका तो बेटे की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश में एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे ने अपने पिता को शराब पीने से मना किया था. इस मामले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित की मां और भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरियाणाः दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या, आरोपी फरार

हरियाणा के गुड़गांव में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शुरूआती जांच में हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन के चलते रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement