दिल्लीः कत्ल के मामले में पार्षद का पति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंजीत महल गैंग के एक शातिर बदमाश आशीष तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आशीष पर हत्या और अवैध तरीके से ज़मीन कब्जाने समेत कई आपराधिका मामले दर्ज हैं.

Advertisement
पुलिस आरोपी से अभी भी पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपी से अभी भी पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंजीत महल गैंग के एक शातिर बदमाश आशीष तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आशीष पर हत्या और अवैध तरीके से ज़मीन कब्जाने समेत कई आपराधिका मामले दर्ज हैं.

दरअसल, पिछले साल नवंबर महीने में उत्तम नगर निवासी बिजेंद्र नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिजेंद्र जब अपने घर से निकाला तो उसका पीछा किया गया और रस्ते में मौका देखकर उसे गोली मार दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पुनीत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पूछताछ में पुनीत ने बताया था कि जिस पिस्टल से उसने इस वारदात को अंजाम दिया था वो उसे आशीष ने मुहैया कराई थी. हकीकत में आशीष भी इस वारदात में शामिल था. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसी ने हत्या की इस वारदात की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था. तभी से आशीष फरार चल रहा था.

क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका इलाके से आशीष तोमर को गिरफ्तार किया है. आशीष के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में आशीष ने बताया कि वो मंजीत महल गैंग का एक्टिव सदस्य है. उसने नफा सिंह नामक बदमाश के साथ मिलाकर अपना एक गैंग बनाया है.

उसका गैंग जल्द आमिर बनने के लालच में अवैध तरीके से ज़मीन कब्जाने का धंधा करता है. इसी दौरान प्रोपर्टी विवाद को लेकर बिजेंदर से उसकी ठन गई थी. और उसने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगा दिया था.

Advertisement

आरोपी बदमाश की पत्नी अंजू गुप्ता वर्तमान में पार्षद है. उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement