आतंक की कमर तोड़ने के लिए अब एयरपोर्ट पर तैनात होंगे बख्तरबंद वाहन

देश के एयरपोर्ट्स पर आतंकवाद रोधी कवच को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी योजना जल्द लागू की जाएगी. इस योजना के तहत एयरपोर्ट्स पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की जाएंगी. सीआईएसएफ को देश के 59 एयरपोर्ट्स पर सशस्त्र कवच उपलब्ध करवाने का काम दिया गया है.

Advertisement
जल्द एयरपोर्ट पर तैनात होंगे बख्तरबंद वाहन जल्द एयरपोर्ट पर तैनात होंगे बख्तरबंद वाहन

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

देश के एयरपोर्ट्स पर आतंकवाद रोधी कवच को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी योजना जल्द लागू की जाएगी. इस योजना के तहत एयरपोर्ट्स पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की जाएंगी. सीआईएसएफ को देश के 59 एयरपोर्ट्स पर सशस्त्र कवच उपलब्ध करवाने का काम दिया गया है.

आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए जल्द ही इस योजना के तहत स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नागरिक सुरक्षा के एहतियातन बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट्स को कंटीली तारों से भी कवर किया जाएगा. सीआईएसएफ ने इन एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा उपकरण और ढांचागत निर्माण की कार्य योजना तैयार करनी शुरू कर दी है.

Advertisement

बताते चलें कि इस योजना के लागू होने के बाद देश के यह एयरपोर्ट्स विश्व के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट्स में गिने जाएंगे. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के एक पैनल ने चयनित एयरपोर्ट्स का जमीनी आंकलन भी शुरू कर दिया है. वहीं सीआईएसएफ छोटे एयरपोर्ट्स पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी की जगह एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी देने पर भी विचार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement