मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट होगी दायर

पुलिस केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा अन्य 11 नेताओं के खिलाफ भी चार्जशीट दायर करेगी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मुख्यमंत्री केजरीवाल को वरिष्ठ आईएएस अंशु प्रकाश के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया

तनसीम हैदर / वरुण शैलेश / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.

पुलिस केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा अन्य 11 नेताओं के खिलाफ भी चार्जशीट दायर करेगी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मुख्यमंत्री केजरीवाल को वरिष्ठ आईएएस अंशु प्रकाश के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि अगले महीने केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. इस मामले में केजरीवाल से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. अगर दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देती है तो, यह पहला ऐसा मामला होगा जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि 19 फरवरी 2018 को दिल्ली सरकार के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को राशन कार्ड और अन्य मामलों के बारे में बातचीत के लिए मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया था. अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि इस दौरान केजरीवाल के सामने ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी. मेडिकल रिपोर्ट में मुख्य सचिव से मारपीट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले के बाद अंशु प्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि आम आदमी पार्टी इन आरोपों को शुरुआत से खारिज करती रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement