छत्तीसगढ़: 59 लाख रुपये से भरे बैंक की तिजोरी ही उखाड़ ले गए चोर

बेमेतरा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से चोर एक क्विंटल वजनी तिजोरी उखाड़ ले गए. तिजोरी में 58.82 लाख रुपये कैश रखे थे. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सिर्फ दो चोरों ने मिलकर इतनी भारी तिजोरी चुरा ली.

Advertisement
20 मिनट में तिजोरी चुराकर उड़न छू हो गए चोर 20 मिनट में तिजोरी चुराकर उड़न छू हो गए चोर

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

सर्दियों के चलते अपराधियों को रात में पसरे सन्नाटे का फायदा मिल रहा है. इसी सन्नाटे का फायदा उठाते हुए चोर बैंक के अंदर से 59 लाख रुपये से भरी 1 क्विंटल भारी तिजोरी ही उठा ले गए. चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. चोरों ने मात्र 20 मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

घटना छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के नवागढ़ की है. यह बैंक बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने ही स्थित है, लेकिन तेज ठंडक के चलते अपने-अपने बिस्तरों में दुबके आस-पास के लोगों या बैंक गार्ड को ही चोरी की भनक तक नहीं लगी.

बेमेतरा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से चोर एक क्विंटल वजनी तिजोरी उखाड़ ले गए. तिजोरी में 58.82 लाख रुपये कैश रखे थे. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सिर्फ दो चोरों ने मिलकर इतनी भारी तिजोरी चुरा ली.

बैंक मैनेजर की सूचना पर नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 11.0 बजे बैंक का गार्ड गोपेंद्र कुलदीप खाना खाने के लिए बैंक के ऊपर बने कमरे में गया था.

करीब घंटे भर बाद जब वो लौटा तो वहां का नजारा देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. बैंक के शटर का ताला टुटा हुआ था और तिजोरी गायब थी. उसने मामले की जानकरी अपने उच्चाधिकारियों को दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही बैंक अफसर देर रात पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. बेमेतरा के SP डीके गर्ग ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. चोरों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉयड का सहारा लिया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

सहकारी बैंक नवागढ़ के ब्रांच मैनेजर सीएल सोनी के मुताबिक लेनदेन के बाद बैंक में 58.82 लाख रुपये बचे थे. पूरी रकम तिजोरी में रखी गई थी. वहीं स्ट्रॉन्ग रूम में किसानों को बांटने के लिए रखा 74 हजार रुपया जरूर बच गया.

CCTV फुटेज से पता चला कि दोनों चोरों ने महज 20 मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया. बैंक गार्ड के खाना खाने भर में चोर अपना काम कर गए. फ़िलहाल गार्ड से लेकर अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement