चंडीगढ़ः PGI के प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, कार्रवाई के आदेश

पीजीआई की जांच कमेटी ने आरोपी प्रोफेसर गौतम को दोषी करारा देते हुए अपनी रिपोर्ट गवर्निंग बॉडी को दी थी.

Advertisement
आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ गवर्निंग बॉडी ने भी कार्रवाई की इजाजत दे दी है (फाइल फोटो) आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ गवर्निंग बॉडी ने भी कार्रवाई की इजाजत दे दी है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • चंडीगढ़,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर विक्रम गौतम के खिलाफ यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में स्वास्थ मंत्रालय की गवर्निंग बॉडी की बैठक में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की इजाजत दे दी गई है.

बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च यानी पीजीआईएमएस की एक रिसर्च स्कॉलर ने प्रोफेसर विक्रम पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद PGI के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विक्रम गौतम के खिलाफ एक जांच कमेटी का गठन किया गया था.

Advertisement

पीजीआई की जांच कमेटी ने आरोपी प्रोफेसर गौतम को दोषी करारा देते हुए अपनी रिपोर्ट गवर्निंग बॉडी को दी थी. इसके बाद दिल्ली में आयोजित गवर्निंग बॉडी की बैठक में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दे दी गई.

इस मामले में कार्रवाई होने पर प्रोफेसर विक्रम गौतम को काफी नुकसान हो सकता है. साथ ही भविष्य में उनका प्रमोशन भी रोका जा सकता है. फिलहाल, अब प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement