छत्तीसगढ़ः सरकारी स्कूल में मिली महिला की लाश, छात्रों में दहशत

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में लाश देखकर बच्चे घबरा गए. किसी ने महिला की हत्या कर लाश जलाने की कोशिश की और फिर लाश को सरकारी स्कूल में फेंक दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / सुनील नामदेव

  • धमतरी,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में लाश देखकर बच्चे घबरा गए. किसी ने महिला की हत्या कर लाश जलाने की कोशिश की और फिर लाश को सरकारी स्कूल में फेंक दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना मंगलवार सुबह की है. धमतरी के लोहरसी में सरकारी स्कूल है. जब सुबह सवेरे बच्चे प्रार्थना के बाद जैसे ही अपनी कक्षाओं की तरफ जा रहे थे, तभी एक क्लास से बच्चों की चीख पुकार सुनाई दी. फौरन शिक्षक क्लास में पहुंचे. कक्ष का मंजर देखकर वो भी हैरान रह गए. क्लासरूम में एक महिला की जली हुई लाश पड़ी थी.

Advertisement

फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. स्कूल की बाउंड्रीवाल लगे कक्ष में लाश मिलने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फ़ैल गई. कुछ देर में पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के अफसरों को भी मौका-ए-वारदात पर बुला लिया. टीम ने मौके से कई सुराग जुटाए.

थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. उनके मुताबिक किसी शख्स ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूल में ही फेंक दिया. छुट्टी के बाद जब स्कूल खाली हो जाता है, तब इस वारदात को अंजाम दिया गया.

फ़िलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के हाथ संदिग्ध युवक की तस्वीर लगी है. जिसे तलाश किया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement