नेपालः बस खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत

नेपाल के एक जिले में पहाड़ी इलाके से होकर जा रही एक बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से उसमें सवार 23 यात्रियों की मौत हो गई.

Advertisement

परवेज़ सागर / BHASHA

  • खोतांग,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

पूर्वी नेपाल के पहाड़ी इलाके में एक बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से उसमें सवार कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई.

यह हादसा मंगलवार की सुबह खोतांग जिले में हुआ. बस खोतांग से काठमांडु जा रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. जिसके चलते अरखांले के बरखेतर में बस पलटकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक बस का मलबा पेड़ों के बीच अटक गया है, जिसके कारण जीवित बचे लोगों को बचाने में कठिनाई हो रही है. बचाव दल के पहले दस्ते को यहां तक पहुंचने में कई घंटे लग गए. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ितों की पहचान नही हो पाई है.

पुलिस ने बताया कि 31 लोगों को जीवित बचा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द् हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार शुरूआत में बस में 28 लोग सवार थे लेकिन बाद में और लोग इसमें सवार हो गए थे. हादसे के वक्त बस में सवार कुल यात्रियों की संख्या 70 थी.

रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कार्य के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर लगाया गया है. नेपाल का अधिकांश हिस्सा पहाड़ी है और अधिकांश सड़कें संकीर्ण. बस दुर्घटनाओं का कारण आमतौर पर सड़कों का खराब होना बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement