जम्मू कश्मीरः पुलिसकर्मी की राइफल से चली गोली, एसपीओ जख्मी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात के वक्त गश्त के दौरान अपने एक सहकर्मी की बंदूक से दुर्घटनावश एक गोली चल जाने से एक विशेष पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Advertisement
घायल एसपीओ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है घायल एसपीओ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • अनंतनाग,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात के वक्त गश्त के दौरान अपने एक सहकर्मी की बंदूक से दुर्घटनावश एक गोली चल जाने से एक विशेष पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसपीओ मुश्ताक अहमद को उनके एक सहकर्मी एसपीओ शौकत अहमद की सर्विस राइफल से चली गोली उस वक्त जा लगी, जब वे बीती रात यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर कोकरनाग में गश्त कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना बीती रात करीब 11:30 बजे हुई. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि शौकत की राइफल दुर्घटनावश चल गई थी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं था.

पुलिस ने बताया कि जख्मी एसपीओ को एक अस्पताल में शुरूआती इलाज के बाद यहां सौरा मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement