यूपी: बुलंदशहर में थानाध्यक्षों की तैनाती में भ्रष्टाचार, SSP सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एसएसपी को देर रात सस्पेंड कर दिया गया है. थानाध्यक्षों एवं प्रभारी निरीक्षकों के पद पर तैनाती में हुई अनियमितता को लेकर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एसएसपी को सस्पेंड किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एसएसपी को देर रात सस्पेंड कर दिया गया है. प्रशासन ने थानाध्यक्षों एवं प्रभारी निरीक्षकों के पद पर तैनाती में हुई अनियमितता को लेकर कार्रवाई की है. एसएसपी पर थानाध्यक्षों की तैनाती मामले में भ्रष्टाचार का आरोप है. जिस पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने एसएसपी को सस्पेंड किया है.

अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि डीजीपी ओपी सिंह की रिपोर्ट के आधार पर बुलंदशहर के एसएसपी को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों की तैनाती की प्रक्रिया का सख्ती से अनुपालन और समीक्षा सुनिश्चित की जाए.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस के सिपाही ने खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया. आरोप है कि सिपाही ने अपने ही गांव की पड़ोसी नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया. आरोपी सिपाही गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात है. पीड़ित नाबालिग लड़की का पिता भी यूपी पुलिस (पीएसी) में तैनात है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

आरोपों के मुताबिक, हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीएसी जवान की नाबालिग बेटी के साथ जनपद गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. इस पूरे मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना कोतवाली सादाबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement