कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला बीएसएफ का जवान

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ पाया गया.

Advertisement
लाश के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला लाश के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जम्मू,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक जवान कैम्प में अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात सोमवार देर रात की है. राजौरी जिले के नौशेरा में बीएसएफ का कैम्प है. जहां देर रात एक जवान का कमरा देर तक बंद था. साथी जवानों ने कमरा खोलकर देखा तो सामने जवान फांसी से लटका हुआ था. इस बात की सूचना फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

Advertisement

मौके पर पहुंचे बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को शव को नीचे उतारा. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौशेरा के इस बीएसएफ शिविर में अपने कमरे में जवान फांसी से लटका हुआ मिला. जिसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मौका-ए-वारदात से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक जवान की पहचान 31 वर्षीय एन. सिंह के रूप में की गयी है. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 152 वीं बटालियन में कार्यरत था.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जवान ने फांसी लगागर आत्महत्या क्यों की. इस संबंध में मृतक जवान के साथियों और घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बीएसएफ ने भी इस संबंध में विभागीय कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अब गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement