तुर्कीः इस्तांबुल शहर में पुलिस पर बम हमला, 11 की मौत

तुर्की में इस्तांबुल के एक ऐतिहासिक केंद्र के पास पुलिस की बस को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में सात अधिकारियों और चार नागरिकों की मौत हो गई.

Advertisement
अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • इस्तांबुल,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

तुर्की में इस्तांबुल के एक ऐतिहासिक केंद्र के पास पुलिस की बस को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में सात अधिकारियों और चार नागरिकों की मौत हो गई. देश के सबसे बड़े शहर में यह ताजा हमला है.

इस्तांबुल के गवर्नर वासिप शाहीन ने तुर्किश टेलीविजन को बताया कि दंगा रोधी पुलिस बल को ले जा रही बस को निशाना बनाकर उस वक्त विस्फोट किया गया, जब वह इस्तांबुल के बेयाजित जिले से गुजर रही थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि विस्फोट में 36 लोग घायल हुए हैं और इनमें तीन की हालत गंभीर है. हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन राष्ट्रपति रिसेप तायिप एर्दोगन ने संकेत दिया कि हमले में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) का हाथ हो सकता है.

राष्ट्रपति ने अस्पताल में घायलों को देखने के बाद कहा कि पीकेके के लिए इस्तांबुल जैसे बड़े शहरों को निशाना बनाना नयी बात नहीं है. एर्दोगन ने कहा कि वे अंत तक आतंकवादियों से लड़ेंगे. बाद में उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि एर्दोगन ने संकल्प लिया कि दोषियों को रक्तपात की कीमत चुकानी होगी.

कुर्द उग्रवादी तुर्की के सुरक्षाबलों को बार- बार निशाना बनाते रहे हैं. इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी भी पिछले साल तुर्की के शहरों में कई हमले कर चुके हैं. खबरों में कहा गया है कि विस्फोट वेजनेसिलर मेट्रो स्टेशन के निकट हुआ. यह स्थान कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों से चंद कदम की दूरी पर है, जिनमें सुलेमानिया मस्जिद भी शामिल है.

Advertisement

सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतते हुए मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. विस्फोट से पुलिस बस के परखचे उड़ गए और निकट की दुकानों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. खबरों में कहा गया कि इसके बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement