मेरठ में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या

यूपी के मेरठ शहर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार भी किया.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर

  • मेरठ,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार भी किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की यह वारदात मेरठ की सेंट्रल मार्केट चौकी के पास हुई. बीजेपी कार्यकर्ता मोहित सैनी की सेंट्रल मार्केट में ही चाट की दुकान है. बुधवार देर रात करीब दस बजे मोहित दुकान के एक कारीगर को साथ लेकर स्कूटर से कहीं जा रहा था. तभी दो स्कूटर पर पांच युवकों ने वहां पहुंचकर मोहित पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.

Advertisement

गोली चलते ही पूरे बाजार में भगदड़ मच गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते हमलावर अपना काम करके फरार हो गए. मोहित को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहित की मौत से व्यापारियों में रोष फैल गया.

गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक (नगर) ओम प्रकाश का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौका-ए-वारदात से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिस चौकी वारदात के वक्त बंद पड़ी थी. हमलावरों को इस बात का भी फायदा मिल गया. वे वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए.

मोहित के घरवालों ने थाने पर शास्त्रीनगर निवासी मोनू अग्रवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर आ रहा है. हालांकि रंजिश को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. पुलिस दो पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement