बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट, दो बच्चों की मौत, एक गंभीर

Bhagalpur bomb explosion चंपानगर मोहल्ला के तीन बच्चे कबीरपुर इलाके में परती जमीन पर जलाने के लिए लकड़ी चुनने गए थे.तभी वहां झाडी में छिपा कर रखे हुए एक बम में विस्फोट हो गया और तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

परवेज़ सागर

  • भागलपुर,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बिहार के भागलपुर जिले में एक देसी बम के फटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट उस वक्त हुआ जब बच्चे परती जमीन से कुछ लकड़ी चुनने गए थे. बम वहां छिपाकर रखा गया था. धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

वारदात भागलपुर जिले ललमटिया थाना इलाके की है. जहां कबीरपुर मोहल्ला के पास मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद चंपानगर मोहल्ला के तीन बच्चे मोहम्मद सलमान (12), मोहम्मद इब्राहिम (8) और मोहम्मद साकिब (7) कबीरपुर मोहल्ला में परती जमीन पर जलाने के लिए लकड़ी चुनने गए थे.

तभी वहां झाडी में छिपा कर रखे हुए एक बम में विस्फोट हो गया और तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. जिसमें मोहम्मद इब्राहिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बच्चों इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

जहां 12 वर्षीय सलमान ने इलाज दौरान दम तोड दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल साकिब को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. एसएसपी भारती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement