बिहार के बांका जिले में मामूली बिस्किट चोरी के इल्जाम में एक नाबालिग छात्र को पीट-पीटकर मार डाला. घरवालों का आरोप है कि उनके बेटे को पिटाई के बाद ज़हर भी दिया गया था. हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
ये सनसनीखेज वारदात बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बासुदेवपुर गांव में सुरेश मंडल की किराना की दुकान है. उसी दुकान पर 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र नीतीश कुमार कुछ सामान लेने पहुंचा. तभी एक 5 रुपये के बिस्किट को लेकर दुकानदार सुरेश ने छात्र को पकड़ लिया और उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे पीटने लगा.
सुरेश ने छात्र को इतना पीटा कि वो अधमरा हो गया. उसे फौरन उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद घरवालों ने बताया कि सुरेश को पिटाई के बाद जहर भी दिया गया था. केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा.
परवेज़ सागर