बिहारः महज बिस्किट के लिए कर दिया 7वीं के छात्र का मर्डर

एक 5 रुपये के बिस्किट को लेकर दुकानदार सुरेश ने छात्र को पकड़ लिया और उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे पीटने लगा.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • बांका,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

बिहार के बांका जिले में मामूली बिस्किट चोरी के इल्जाम में एक नाबालिग छात्र को पीट-पीटकर मार डाला. घरवालों का आरोप है कि उनके बेटे को पिटाई के बाद ज़हर भी दिया गया था. हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

ये सनसनीखेज वारदात बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बासुदेवपुर गांव में सुरेश मंडल की किराना की दुकान है. उसी दुकान पर 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र नीतीश कुमार कुछ सामान लेने पहुंचा. तभी एक 5 रुपये के बिस्किट को लेकर दुकानदार सुरेश ने छात्र को पकड़ लिया और उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे पीटने लगा.

Advertisement

सुरेश ने छात्र को इतना पीटा कि वो अधमरा हो गया. उसे फौरन उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद घरवालों ने बताया कि सुरेश को पिटाई के बाद जहर भी दिया गया था. केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement