फेसबुक फ्रेंड की शादी से खफा शख्स, लड़की के मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो

मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स अपनी फेसबुक फ्रेंड की शादी तय होने से इतना नाराज़ हुआ कि वो लड़की एडिटेड अश्लील तस्वीर उसके रिश्तेदारों को भेजने लगा.

Advertisement
आरोपी प्रशांत रजक (फोटो-आजतक) आरोपी प्रशांत रजक (फोटो-आजतक)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

  • फेसबुक फ्रेंड की शादी से खफा शख्स
  • रिश्तेदारों को भेजा अश्लील फोटो
  • साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स अपनी फेसबुक फ्रेंड की शादी तय होने से इतना नाराज़ हुआ कि वो लड़की एडिटेड अश्लील तस्वीर उसके रिश्तेदारों को भेजने लगा. मध्य प्रदशे की साइबर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसके लिए एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई. यहां पर उसने लड़की की तस्वीर को फेक तस्वीरों के साथ एडिट किया और लड़की के मंगेतर और उसके रिश्तेदारों को भेजने लगा.

Advertisement

फेसबुक फ्रेंड की शादी से युवक नाराज

पुलिस के मुताबिक ये मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. यहां पर एक युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कोई फेक आईडी बनाकर उसमें उसकी एडिटेड फोटो डाल रहा है और अश्लील कमेंट लिख रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी का नाम प्रशान्त रजक है.

मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो उसने बताया की वो टीना (बदला हुआ नाम) से एकतरफा प्यार करता था. टीना उसकी फेसबुक फ्रेंड भी है लेकिन हाल ही में जब टीना की शादी तय हुई तो प्रशान्त रजक ने पहले तो उसे खुद शादी के लिए प्रपोज किया और जब टीना ने इससे इनकार कर दिया तो उसने उसकी फेक आईडी बनाई और उसके होने वाले पति को टीना की एडिटेड अश्लील फोटो भेज दी. ताकि टीना की शादी टूट जाये और वो उससे शादी कर सके.   

Advertisement

दरअसल युवती की शादी कहीं और तय होने से प्रशान्त रजक को आपत्ति थी क्यूंकि वो खुद उससे शादी करना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement