कोलकाताः हिट एंड रन मामले में एक और गिरफ्तारी

वायु सेना के एक कर्मचारी की जान लेने वाले हिट एंड रन मामले में कोलकाता पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
अभी तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं अभी तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं

परवेज़ सागर / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

भारतीय वायु सेना के एक युवा कर्मचारी की जान लेने वाले हिट एंड रन मामले में कोलकाता पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने यह गिरफ्तारी शहर के बंदरगाह इलाके से की. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि आरोपी जॉनी को मंगलवार की सुबह बंदरगाह इलाके में एक मकान से गिरफ्तार किया गया. 13 जनवरी को हुई घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं था.

Advertisement

इस केस के दूसरे आरोपी सोनू को सोमवार की सुबह दिल्ली से और मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब को शनिवार को शहर के बेकबागान इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

सोनू और जॉनी दोनों ही सांबिया के साथी बताए जाते हैं, जिसकी ऑडी ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान युवा आईएएफ अधिकारी को कथित तौर पर कुचल डाला था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी के लिए पुलिस अब तीनों आरोपियों से एक साथ पूछताछ करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement