हैदराबाद: ऑटो ने सड़क पर महिला को 100 मीटर तक घसीटा

हैदराबाद में एक ऑटो ड्राइवर की हैवानियत उस समय देखने को मिली जब उसने नाराज होकर सड़क पर खड़ी एक महिला को 100 मीटर तक घसीटा. इस वारदात को देखकर सड़क पर मौजूद लोग सन्न रह गए. एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.

Advertisement
पुलिस अब आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही है पुलिस अब आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

हैदराबाद में एक ऑटो ड्राइवर की हैवानियत उस समय देखने को मिली जब उसने नाराज होकर सड़क पर खड़ी एक महिला को 100 मीटर तक घसीटा. इस वारदात को देखकर सड़क पर मौजूद लोग सन्न रह गए. एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.

मामला हैदराबाद के व्यस्तम अट्टापुर रोड़ का है. महिला की पहचान शबाना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कुछ लोग अट्टापुर रोड़ के ऑटो स्टैण्ड पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज गति से एक ऑटो आया और उसने वहां खड़ी 25 वर्षीय शबाना को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

महिला चीखती रही लेकिन ऑटो चालक उसे सड़क पर करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गया. बाद में वह महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया. इस मामले को एक राहगीर ने अपने मोबाइल के कैमरे से शूट कर लिया. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर पीड़िता और आरोपी के ऑटो की पहचान की है.

पुलिस ने बताया कि शबाना ऑटो और यात्रियों के बीच में आ रही थी. इसी बात को लेकर शबाना और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हुई थी. इस बात से ऑटो चालक खासा नाराज था. इसलिए उसने शबाना को ऑटो से निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दे डाला. बहस से नाराज होकर ऑटो ड्राइवर ने शबाना से बदला लिया.

घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी के ऑटो की पहचान कर ली है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement