हैदराबाद में एक ऑटो ड्राइवर की हैवानियत उस समय देखने को मिली जब उसने नाराज होकर सड़क पर खड़ी एक महिला को 100 मीटर तक घसीटा. इस वारदात को देखकर सड़क पर मौजूद लोग सन्न रह गए. एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है.
मामला हैदराबाद के व्यस्तम अट्टापुर रोड़ का है. महिला की पहचान शबाना के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कुछ लोग अट्टापुर रोड़ के ऑटो स्टैण्ड पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज गति से एक ऑटो आया और उसने वहां खड़ी 25 वर्षीय शबाना को अपनी चपेट में ले लिया.
महिला चीखती रही लेकिन ऑटो चालक उसे सड़क पर करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गया. बाद में वह महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया. इस मामले को एक राहगीर ने अपने मोबाइल के कैमरे से शूट कर लिया. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर पीड़िता और आरोपी के ऑटो की पहचान की है.
पुलिस ने बताया कि शबाना ऑटो और यात्रियों के बीच में आ रही थी. इसी बात को लेकर शबाना और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हुई थी. इस बात से ऑटो चालक खासा नाराज था. इसलिए उसने शबाना को ऑटो से निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दे डाला. बहस से नाराज होकर ऑटो ड्राइवर ने शबाना से बदला लिया.
घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी के ऑटो की पहचान कर ली है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परवेज़ सागर / आशीष पांडेय