विधवा से था अवैध रिश्ता, महिला के घरवालों ने उतारा मौत के घाट

युवक के रात के वक्त जब महिला से मिलने उसके घर गया, तो वहां पहले से मौजूद महिला के घरवालों ने धर्मवीर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • अमृतसर,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पंजाब के अमृतसर जिले में एक महिला के परिजनों ने उससे मिलने आए युवक को बेरहमी के साथ मार डाला. युवक के महिला के साथ अवैध संबंध थे. महिला विधवा है और चार बच्चों की मां है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात अमृतसर के बराड़ गांव की है. जहां कंवलजीत कौर अपने चार बच्चों के साथ वहां रहती है. उसके पति साहिब सिंह की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद कंवलजीत के संबंध गांव के एक युवक धर्मवीर से हो गए. इस अवैध रिश्ते की भनक महिला के घरवालों को लग गई.

Advertisement

उन्हें ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था. लिहाजा उन्होंने धर्मवीर को खत्म करने की योजना बना डाली. इसी के चलते जब सोमवार की रात धर्मवीर महिला से मिलने उसके घर गया, तो वहां पहले से मौजूद महिला के घरवालों ने धर्मवीर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देकर कातिल मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक धर्मबीर आंध्र प्रदेश में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह दीपावली के मौके पर अपने गांव आया हुआ था. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement