प्रेमी संग कुएं में कूदी 2 बच्चों की मां की मौत, युवक की हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर जिले में दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ कुएं में छलांग लगा दी. जिससे महिला की मौत हो गई. कुएं से महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • अलवर,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ कुएं में छलांग लगा दी. जिससे महिला की मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला अलवर के नीमराना थाना क्षेत्र का है. जहां खोकर बसई गांव में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ कुएं में कूद गई. नीमराना थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि गांव की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में 2 दिन पहले दर्ज हुई थी. पुलिस महिला की तलाश कर रही थी.

Advertisement

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी कि एक महिला का शव कुएं में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने कुएं में देखा तो वहां एक नहीं लोग थे. महिला के संग एक युवक भी कुएं में पड़ा था. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला.

जांच में महिला मृत निकली लेकिन युवक की सांसें चल रही थी, लिहाजा उसे फौरन बेहड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

महिला की पहचान सविता के रूप में हुई है. जिसके दो बच्चे भी हैं. जांच में पता चला कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से का है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement