मेडिकल कॉलेज में रैगिंगः जूनियर छात्रों को मुर्गा बनाकर पीटा, सिर भी मुंडवाए

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वालों ने पीड़ित छात्रों को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को शिकायत की तो उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पडेगा.

Advertisement
एक पीड़ित छात्र ने इस घटना की शिकायत अपने परिजनों से की एक पीड़ित छात्र ने इस घटना की शिकायत अपने परिजनों से की

परवेज़ सागर / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • इलाहाबाद,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रथम वर्ष के छात्रों को मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई की गई और कई छात्रों के सिर भी मुंडवा दिए गए.

जानकारी के मुताबिक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ हद दर्जे की बदसलूकी की गई. रैगिंग करते वक्त उन्हें मुर्गा बनाया गया. मना करने पर उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई और कई मेडिकल छात्रों के सिर भी मुंडवा दिये गए.

Advertisement

दरअसल, मेडिकल कॉलेज में छात्रों की क्लासेस 20 अगस्त से शुरू हुई हैं और बीच में बकरीद की छुट्टी के बाद मंगलवार को फिर से क्लास थी. सुबह से ही नये छात्रों को फरमान दिया गया कि वह सीनियर्स के सामने निकलते वक्त शर्ट की तीसरी बटन देख कर के चलें यानी कि सर झुका कर चलें.

फरमान के मुताबिक जिन छात्रों ने ऐसा नहीं किया. उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया. पहले सजा के तौर पर उन्हें मुर्गा बनाया गया और जिन्होंने ऐसा नहीं किया उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई. रैगिंग से पीड़ित एक छात्र ने अपने पिता से आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत करने को कहा.

पीड़ित छात्र का कहना यह भी था कि उसे शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है. लेकिन प्रथम वर्ष के पीड़ित छात्र इस घटना के बाद से काफी सहमे हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement