गुजरात के पूर्व गृह मंत्री को मारने आया शूटर निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मी क्वारनटीन

गुजरात एटीएस की टीम और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के तकरीबन 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. ये सभी वो पुलिसकर्मी हैं जो इस ऑपरेशन में शामिल थे.

Advertisement
कोरोना पॉजिटिव पाया गया शूटर (प्रतीकात्मक फोटो) कोरोना पॉजिटिव पाया गया शूटर (प्रतीकात्मक फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

  • गुजरात एटीएस की टीम ने किया था शूटर को गिरफ्तार
  • कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिसकर्मी क्वारनटीन

गुजरात के पूर्व गृह मंत्री गोरधन झड़ाफिया की हत्या के इरादे से अहमदाबाद आया शूटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद शूटर को गिरफ्तार करने वाली गुजरात एटीएस की टीम और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के तकरीबन 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. ये सभी वो पुलिसकर्मी हैं जो इस ऑपरेशन में शामिल थे. बता दें कि इमरान नाम के शूटर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था. गुरुवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद ऐहतियातन सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले गुजरात एटीएस ने सूचना के आधार पर बुधवार को अहमदाबाद की वीनस होटल में छापेमारी की. गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि छोटा शकील के कहने पर एक शख्स ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री को मारने की सुपारी ली है, और हत्या के इरादे से अहमदाबाद आया हुआ है. पुलिस की टीम जब इमरान के कमरे तक पहुंची तो उसने फायरिंग भी की थी. हालांकि कोई भी पुलिस कर्मचारी इस गोलीबारी में घायल नहीं हुआ.

बाद में गुजरात एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो पिस्तौल के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. इमरान के मोबाइल फोन पर बीजेपी दफ्तर का भी वीडियो मिला था. इमरान को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन अब कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सीधे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ? सबसे पहले इसी सवाल का जवाब खोजेगी सीबीआई

फिलहाल पुलिस को इमरान के एक और दोस्त की तलाश है. लेकिन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की वजह से गुजरात एटीएस और क्राइम ब्रांच के तीस पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement