गुजरातः अहमदाबाद के कई इलाकों में CBI की छापेमारी

गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की. यह कार्रवाई नोटबंदी के वक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दो अधिकारियों के खिलाफ दर्ज केस के सिलसिले में की गई. यह मामला करोड़ों के लेन देन से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
CBI की टीम ने बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की CBI की टीम ने बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की

परवेज़ सागर / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की. यह कार्रवाई नोटबंदी के वक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दो अधिकारियों के खिलाफ दर्ज केस के सिलसिले में की गई. यह मामला करोड़ों के लेन देन से जुड़ा हुआ है.

सीबीआई की टीम ने अहमदाबाद के आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई अंजाम दी. यह मामला अहमदाबाद स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अम्बवादी ब्रांच से जुड़ा हुआ है. दरअसल, नोटबंदी के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement

आरोप है कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से नोटबंदी के समय बैंक में खाता खोला गया था, जिसमें बेनामी एकाउंट्स में करीब 29 करोड़ का लेन देन किया गया था. केस दर्ज करने के बाद सीबीआई इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

आरोपी बैंक अधिकारियों के नाम हरि प्रसाद पांडे और भरत पोपट है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अन्य आरोपियों के नाम दीपेश एन. हैदराबादी, मुकेश एन, ब्रह्मा भट्ट, महेन्द्र एस. पटेल और विशाल दीपक भाई पंड्या हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement