दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के एक हॉस्टल में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट की गई. खूब लाठी डंडे चले और फायरिंग भी की गई. आरोप है कि बाहर से दो दर्जन बदमाशों ने आकर हॉस्टल में उत्पात मचाया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बदमाश फरार हो गए.
मामला गाजिबाबाद के साहिबाबाद इलाके का है. जहां बाइक की टक्कर के मामूली विवाद ने कहासुनी के बाद खूनी रूप अख्तियार कर लिया. दरअसल साहिबाबाद के भोपुरा राजकीय छात्रावास में जाटव समाज के लगभग 60 छात्र रहते हैं. सभी छात्र दो अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते हैं.
हॉस्टल के छात्रों के अनुसार 25 से अधिक लड़के अचानक उनके छात्रावास में घुस आए. उनमें से कुछ लड़के हथियारों से लैस थे. उन्होंने वहां आते ही 10 राउंड से अधिक फायरिंग की. जिसमें छात्रों ने छुप कर अपनी जान बचाई. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले विष्णु, मनीष, जितेंद्र और सतेन्द्र नामक चार छात्रों के साथ जमकर मारपीट गई. उन्हें लाठी डंडों से जमकर पीटा गया.
हथियारबंद बदमाशों ने छात्रावास में तोडफोड़ भी की. सूचना मिलते ही पुलिस के मौके पर पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल से खाली कारतूस भी बरामद किए. इस घटना से हॉस्टल के छात्र ही नहीं बल्कि आस-पास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए.
पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
परवेज़ सागर / अरविंद ओझा