पठानकोटः अफगान नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पठानकोट में एक अफगान नागिरक को गिरफ्तार किया गया है. जो ट्रेन से बिना टिकट यात्रा कर रहा था. उसने टीटी पर हमला भी किया था.

Advertisement
पकड़े गए अफगानी युवक से पूछताछ की जा रही है पकड़े गए अफगानी युवक से पूछताछ की जा रही है

परवेज़ सागर

  • पठानकोट,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

पठानकोट में रेलवे सुरक्षा बल ने एक अफगानी नागिरक को गिरफ्तार किया है. वह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से बिना टिकट यात्रा कर रहा था. उसने टीटी के साथ मारपीट भी की.

पठानकोट में गुरुवार की शाम गिरफ्तार किए गए इस अफगानी नागरिक की पहचान नाजोक मीर के रूप में हुई है. 25 वर्षीय यह युवक अफगानिस्तान में बदख्शन जिले के ममजस्तक गांव का रहने वाला है. इस युवक ने टिकट मांगने पर टीटी पर हमला किया था.

Advertisement

पुलिस ने पकड़े गए अफगानी युवक के पास से दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि वह 2013 में भारत आया था. पहले वह बिजनौर और बेंगलुरु में रहा और अब वह दिल्ली में रह रहा था.

सुरक्षा एजेंसियां अब उस युवक से पूछताछ कर रही हैं. उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच भी की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका कि क्या उसने विदेशी नागरिक संहिता का उल्लंघन किया है. उसके पास वैध वीजा था या नहीं. उसके पठानकोट आने का क्या मकसद था.

गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस यहां हाई अलर्ट पर हैं. पूरे इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी खासी निगरानी की जा रही है.

Advertisement

बीते बुधवार को भी पठानकोट पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. उस संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement