JNU छात्र नजीब की वापसी के लिए मांगे थे 20 लाख, आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

जेएनयू छात्र नजीब अहमद के अपहरण की बात कहते हुए फिरौती मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 19 साल का आरोपी शख्स बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. इससे पहले वह एक मर्डर केस में जेल भी जा चुका है.

Advertisement
14 अक्टूबर से लापता है JNU छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है JNU छात्र नजीब अहमद

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

जेएनयू छात्र नजीब अहमद के अपहरण की बात कहते हुए फिरौती मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 19 साल का आरोपी शख्स बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. इससे पहले वह एक मर्डर केस में जेल भी जा चुका है.

जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी शख्स का नाम मोहम्मद शमीम है. शमीम मर्डर के एक केस में गोरखपुर की महाराजगंज जेल में 5 महीने की सजा काट चुका है. शमीम से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि पुलिस ने आरोपी शमीम के पास से एक मोबाइल फोन और वह सिम कार्ड जब्त कर लिया है, जिससे उसने कथित रूप से फिरौती के लिए कॉल किया था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि क्या शमीम ने पैसों के लिए ऐसा किया था या फिर उसका कुछ और मकसद था.

हालांकि नजीब के परिजनों ने फिरौती के लिए फोन आने की बात से इनकार किया था. वहीं नजीब के एक रिश्तेदार ने दावा किया था कि नजीब के पिता को 15 जनवरी के आसपास फिरौती के लिए फोन आया था. पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई थी.

14 अक्टूबर से लापता है नजीब
गौरतलब है कि जेएनयू छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से लापता है. घटना वाली रात नजीब की किसी दूसरे गुट के साथ झगड़े की बात सामने आई थी. जिसके बाद से कथित तौर पर नजीब ऑटो से कहीं जाने के लिए हॉस्टल से निकला था. पुलिस जांच में ऑटो चालक ने भी नजीब को जामिया इलाके में छोड़ने की बात कही थी.

Advertisement

जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन जारी
नजीब की बरामदगी को लेकर जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन जारी है. लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्र प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. इस पूरे प्रकरण में वह वीसी को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. क्राइम ब्रांच की कई टीम नजीब की सरगर्मी से तलाश में जुटी हैं. गौरतलब है कि अदालत के आदेश के बाद हाल ही में क्राइम ब्रांच ने समूचे जेएनयू कैंपस में डॉग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement