शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालत में मौत!

हरियाणा के फरीदाबाद में संदिग्ध हालात में फांसी लगने से एक महिला की मौत हो गई. पति और ससुराल वाले महिला को सिविल अस्पताल में छोड़कर भाग गए. मृतक महिला के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
फांसी लगने से एक महिला की मौत फांसी लगने से एक महिला की मौत

मुकेश कुमार / BHASHA

  • फरीदाबाद,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में संदिग्ध हालात में फांसी लगने से एक महिला की मौत हो गई. पति और ससुराल वाले महिला को सिविल अस्पताल में छोड़कर भाग गए. मृतक महिला के मायकेवालों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, माधुरी नामक महिला का विवाह 9 मार्च 2015 को ऐतमादपुर निवासी महेंद्र से हुआ था. शादी में महेंद्र ने बाइक की जगह एक लाख रुपये ले लिए थे. लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद ही महेंद्र और ससुराल वाले माधुरी पर बाइक लाने का दबाव बनाकर उसे प्रताडि़त करने लगे.

चाचा तुलीचंद ने बताया कि जुआ और शराब का लती महेंद्र कोई काम नहीं करता है. माधुरी पर मायके से पैसा लाने के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. आरोप है कि उसने रात में दुपट्टे से गला कसकर माधुरी की हत्या कर दी और शव सिविल अस्पताल में छोड़कर भाग गए.

अधेड़ का पेड़ पर लटका शव मिला
यूपी के सहारनपुर में थाना गंगोह के अन्तर्गत आज एक अधेड़ का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ. अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि गंगोह कोतवाली के अन्तर्गत फतेहपुर ठोल्ला गांव मे एक पेड़ पर एक अधेड़ का शव बरामद होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने की मृतक की शिनाख्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की शिनाख्त थाना तीतरो क्षेत्र के रादौर निवासी 55 वर्षीय सुखपाल बाल्मीकि के रूप मे हुई है. वह पिछले चार दिन से घर से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement