उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरनगर के कैलावदा गांव की है. गांव में रहने वाला 29 वर्षीय राहिल कुरैशी कारोबार करता है. शुक्रवार को वह किसी काम से शहर की तरफ जा रहा था. रास्ते में उसे तीन लोगों ने रोक लिया और गोली मार दी. गोली लगते ही राहिल जमीन पर गिर पड़ा. और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि राहिल कुरैशी को तीन ग्रामीणों ने खतोली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. गांव वालों ने ही पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया.
सीओ लाल के मुताबिक ऐसा शक जताया जा रहा है कि राहिल की हत्या रुपयों से संबंधित विवाद के चलते की गई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर सच जानने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर राहिल की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
परवेज़ सागर / BHASHA