झारखंड: घुड़सवारी सिखाने वाला चार महीने तक करता रहा युवती का यौन शोषण, गिरफ्तार

युवती ने आरोप लगाया है कि घुड़सवारी के प्रशिक्षण देने के नाम पर युवक उसे ओरमांझी ले गया और वहां उसके साथ रेप किया.

Advertisement
रेप आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो) रेप आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • घुड़सवारी सिखाने वाला प्रशिक्षक पर रेप का आरोप
  • पिछले चार महीने से करता रहा यौन शोषण
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

घुड़सवारी सिखाने वाला प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह एक युवती का चार महीने से यौन शोषण कर रहा था. युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती ने आरोप लगाया है कि घुड़सवारी के प्रशिक्षण देने के नाम पर युवक उसे ओरमांझी ले गया और वहां उसके साथ रेप किया. युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे डरा-धमका कर चुप करा दिया था. आरोपी ने उससे शादी करने की बात भी कही थी. इस पर वह उसके झांसे में आ गयी. 

Advertisement

इसके बाद घुड़सवारी का प्रशिक्षक उसका लगातार यौन शोषण करता रहा. युवती को 4 माह का गर्भ है. उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता महिला थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करा दी.

देखें: आजतक LIVE TV

प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वह सदर थाना क्षेत्र स्थित हैदर अली गली का रहने वाला है. पीड़िता मोरहाबादी इलाके की रहने वाली है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात को भी मान लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement