यूपीः बच्चों के विवाद में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बच्चों के खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बरेली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बच्चों के खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

हत्या की यह वारदात बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र की है. जहां लहिया गांव में मंगलवार को गांव में बच्चे एक साथ खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चों में मामूली बात पर विवाद हो गया. बात बढ़ने पर उनमें मारपीट हो गई.

Advertisement

कुछ वयस्क लोग वहां बीच बचाव कराने पहुंचे मगर उनके बीच में भी कहा सुनी होने लगी. उस वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शान्त करा दिया. लेकिन मारपीट के दौरान गोलू नामक लड़का घायल हो गया था. देर रात वह दर्द से कराहने लगा.

इस बात से दुखी होकर उसके घर वालों ने रात में ही दूसरे पक्ष के गंगाराम नामक व्यक्ति के घर में धावा बोल दिया और वहां जो भी सामने आया उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में 22 वर्षीय अमर सिंह नामक युवक की पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि उसके 50 वर्षीय पिता गंगाराम और 18 वर्षीय भाई धनपाल गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक (देहात) यमुना प्रसाद ने बताया कि अमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस ने गंगाराम की तहरीर पर गांव के ही अमर पाल सिंह, सूरज पाल, बाबूराम और शिव सहाय नामक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement