भाई की जमानत के लिए बहन के पास नहीं थे पैसे, फिर उसने किया ये काम

जेल में बंद भाई की जमानत कराने के लिए बहन ने रिश्तेदार के घर चोरी की. हत्या के मामले में सजा काट रहे भाई की जमानत होनी थी लेकिन बहन के पास पैसे नहीं थे. इस पर उसने अपने फूफा के घर में चोरी की. उसने अलमारी का लॉकर तोड़कर चार लाख के गहने चुरा लिए.

Advertisement
भाई की जमानत के लिए बहन ने की चोरी. भाई की जमानत के लिए बहन ने की चोरी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में हत्या के मामले में जेल में बंद भाई की जमानत के लिए बहन ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पैसे न होने के चलते उसने अपने ही फूफा के घर में चोरी की. फूफा के घर के लॉकर की चाबी चुराई और मौका मिलते ही लाखों के गहने पार कर दिए.

महिला की चोरी तब पकड़ी गई जब चोरी किए बैग के साथ वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की पूछताछ में महिला ने चोरी की बात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले किराना व्यापारी के घर चार लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी हो गए थे. पीड़ित ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. हीरा नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच और परिवार के लोगों से पूछताछ की.

देखें वीडियो...

सीसीटीवी ने खोला राज

जांच के दौरान पुलिस की नजर पीड़ित के सामने वाले घर में लगे सीसीटीवी पर गई. चेक करने पर एक महिला बैग के साथ घर से बाहर निकलती दिखी. पीड़ित ने उसको अपनी भतीजी बबीता बताया.

बबीता ने कबूल की चोरी

पुलिस ने बबीता को तुरंत हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल की. कहा, ''मेरा भाई हत्या के केस में जेल में बंद है. उसकी जमानत के लिए पैसे की जरूरत है, मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि उसकी जमानत करा सकूं.''

Advertisement

बबीता ने आगे बताया कि उसे पता था फूफा के घर कीतमी आभूषण हैं. किसी तरह चाबी पा कर ताला खोला और घर में घुस गई और लॉकर तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए.

आरोपी महिला के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी का कहना है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चार लाख रुपये की कीमत के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement