कपल को कोड़े मारने का वीडियो हुआ था वायरल, आरोपी TMC नेता पर पुलिस ने लगाया हत्या के प्रयास का आरोप

आरोपी तजमुल को रविवार के दिन उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चोपड़ा में एक जोड़े को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था. इस घटना से विवाद खड़ा हो गया था.

Advertisement
आरोपी तजमुल के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप आरोपी तजमुल के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप

aajtak.in

  • उत्तर दिनाजपुर,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में पुलिस ने एक महिला को कोड़े मारने के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता तजमुल इस्लाम के खिलाफ हत्या के प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी तजमुल को सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की एक स्थानीय अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उसके खिलाफ हत्या के एक मामले समेत 12 पुराने आपराधिक मामले भी लंबित हैं. 

Advertisement

आरोपी तजमुल को रविवार के दिन उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चोपड़ा में एक जोड़े को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था. इस घटना से विवाद खड़ा हो गया था. 

जिसके चलते राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी थी, जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर राज्य में "तालिबान शासन स्थापित करने" का आरोप लगाया था. मंगलवार को राज्यपाल बोस चोपड़ा पहुंचें थे, जहां वह पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से मिले. अब वे केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. 

एक आईपीएस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तजमुल इलाके का एक जाना-माना दबंग है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है. साल 2021 में चोपड़ा में एक हत्या के मामले में उसका नाम सामने आया था. अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 

Advertisement

चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान के करीबी सहयोगी तजमुल को इससे पहले 2023 में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सीपीआई (एम) नेता मंसूर नैमुल की हत्या में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement