कोयला तस्करी में ED का एक्शन, बांकुरा सदर थाना का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

अशोक मिश्रा को बिनय मिश्रा का खास बताया जाता है. कोयला तस्करी मामले में इससे पहले सीबीआई ने उन्हें समन भी किया था. इससे पहले 13  मार्च को बंगाल सीआईडी ने कोल स्कैम के मुख्य आरोपी अनूप मांझी के करीबी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
ED ने बांकुरा सदर थाने के इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो) ED ने बांकुरा सदर थाने के इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

अनुपम मिश्रा / अनिल गिरी

  • कोलकाता,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • अशोक मिश्रा को बिनय मिश्रा का खास बताया जाता है
  • हाल ही में सीबीआई दफ्तर पहुंचा था अनूप मांझी
  • 13 मार्च को रणधीर सिंह की भी हुई थी गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बांकुरा सदर पुलिस थाने एक इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. अशोक मिश्रा को बिनय मिश्रा का खास बताया जाता है. कोयला तस्करी मामले में इससे पहले सीबीआई ने उन्हें समन भी किया था. इससे पहले 13  मार्च को बंगाल सीआईडी ने कोल स्कैम के मुख्य आरोपी अनूप मांझी के करीबी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था. उसे दुर्गापुर उपमंडल के अंडाल से गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

कोर्ट पहुंचा था अनूप मांझी

बीते 30 मार्च को कोयला तस्करी मामले कथित मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश हुए था. वह सीबीआई के कई नोटिस के बाद भी फरार चल रहा था. सीबीआई की तरफ से लाला को 30 मार्च को 11 बजे के पहले पेश होने के लिए कहा गया था. वह अपने साथ दो वकीलों के साथ 30 मार्च को 10:50 पर सीबीआई दफ्तर पहुंचा था. सीबीआई ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था.

इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा.


सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के संबंध में लाला की संपत्ति भी सीज की थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी कर मामले की अगली सुनवाई तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है. 

Advertisement

बता दें कि बीते साल नवंबर में कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने देशभर में अलग-अलग 40 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे. ससे पहले अनूप मांझी उर्फ लाला और ECL के दो महाप्रबंधकों, दो मुख्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ ही दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ पट्टे की खदानों से कोयले की चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. अमित शाह ने भी अपनी रैली के दौरान कोयला तस्करी का मुद्दा उठाया था और अपने संबोधन में अनूप मांझी का भी जिक्र किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement