यूपीः पिता की हत्या का बदला लेने के लिए किया था चाचा का कत्ल, गिरफ्तार

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में बीती 21 नवंबर को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने पांच दिन में इस केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जो मृतक का भतीजा है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है

बृजेश यादव

  • वाराणसी,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 26 साल पहले हुआ था पिता का कत्ल
  • बदले की आग में जल रहा था बेटा
  • चाचा को मारकर ले लिया बदला
  • हत्या कर नेपाल भाग गया था आरोपी

यूपी के वाराणसी में पांच दिन पहले हुए सनसनीखेज कत्ल के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक का भतीजा निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपने चाचा का कत्ल अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए किया था. 26 साल पहले आरोपी के पिता का मर्डर कर दिया गया था.

Advertisement

मामला वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का है. जहां छोटा-लालपुर में बीती 21 नवंबर को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने पांच दिन में इस केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो मृतक का भतीजा है. जिसकी पहचान फरीद खान उर्फ जुगनू के तौर पर हुई है. उसने पुलिस को बताया कि यह कत्ल उसने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए किया है. उसके पिता का मर्डर 26 वर्ष पूर्व हुआ था. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस के मुताबिक आरोपी लॉकडाउन के पहले सीजीएम कोर्ट में मुंशी के तौर पर काम कर रहा था. शुरू से ही बदले की भावना फरीद खान के अंदर दबी हुई थी. पुलिस ने जुगनू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. जिसका इस्तेमाल उसने हत्या के लिए किया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गया था.

Advertisement

वहां उसके पास पैसे खत्म हो गए थे. जिसके लिए वो वापस वाराणसी आया था. इस बात की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दे दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाराणसी जिला जेल मार्ग पर आयकर भवन के पास दबिश देकर आरोपी फरीद खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपने चाचा की हत्या से पर्दा उठाते हुए बताया कि 1992 में उसके चाचा ने ही उसके पिता का मर्डर किया था. इसी के चलते उसके अंदर बदले की भावना थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement