राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा की सिल्वर सिटी सोसाइटी के एक फ्लैट से 40 किलो सोने और कैश चोरी के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी फ्लैट के केयर टेकर की तलाश में थी. अब पुलिस को पता चला है कि आरोपी गोपाल को दिल्ली पुलिस ने 10 जुलाई को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. अब नोएडा पुलिस पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की फिराक में है.
जुलाई के महीने में नोएडा पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 14 किलो सोना और कैश भी बरामद किए गए थे. पूछताछ में पता चला था कि इन्होंने नवंबर 2020 में नोएडा की एक सोसाइटी के फ्लैट से 40 किलो सोना और करीब 6.5 करोड़ रुपये चुराए थे. पकड़े गए आरोपियों ने ये बताया था कि इस चोरी की साजिश मुख्य आरोपी फ्लैट के केयर टेकर ने रची थी.
नोएडा में हुई थी चोरी, अबतक किसी ने दर्ज नहीं करवाई शिकायत
दरअसल, नवंबर 2020 में नोएडा में 10 चोरों ने मिलकर एक पॉश सोसायटी के फ्लैट में घुसकर अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फ्लैट से करोड़ों रुपये की कीमत का सोना, कैश, सोने के बिस्किट, प्रॉपर्टी के कागज चोरी किए गए थे. चोरों ने पकड़े जाने पर चोरी का खुलासा कर दिया लेकिन जिसके घर में चोरी हुई, उसने आजतक किसी ने भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी.
बताया जाता है कि महीनों बाद चोरों के बीच पैसों की बंदरबांट को लेकर लड़ाई हुई और इसी की वजह से इस चोरी की भनक नोएडा पुलिस तक पहुंच गई.
तनसीम हैदर