लखनऊः दवा लेने गए सिपाही की पिटाई, 12 के खिलाफ FIR, दो गिरफ्तार

पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी के दो परिचितों सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घायल सिपाही हाईकोर्ट में है तैनात घायल सिपाही हाईकोर्ट में है तैनात

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST
  • शराब पी रहे दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा
  • हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात है घायल सिपाही

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी पर हमले की घटना सामने आई है. अपनी अस्थमा की दवाई लेने मेडिकल स्टोर पर गए सिपाही पर मामूली बात को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी के दो परिचितों सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घायल सिपाही सुशील पांडेय लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र के सी ब्लाक टीका पुरवा का रहने वाला है और इंदिरा नगर थाने में तैनात है. सुशील अभी हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात है. बताया जाता है कि वह देर रात को अस्थमा की दवाई खत्म होने पर अरावली चौकी के समीप हनुमान मंदिर मेडिकल स्टोर पर इन्हेलर लेने गया था.

वहां पहले से मौजूद कुछ लोग शराब पी रहे थे. लोगों ने पुलिस को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया जिस पर वहां मेडिकल स्टोर के पास मौजूद पीड़ित सिपाही सुशील पांडेय ने इसका विरोध किया और पुलिस के खिलाफ बोलने पर आपत्ति जताई. इससे खफा हुए दबंगों ने पीड़ित सिपाही सुशील पांडेय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों ने सुशील की जमकर पिटाई कर दी.

सुशील पर हमले करने वाले दबंग पीड़ित सिपाही के घर के पास के ही रहने वाले हैं और पहले से परिचित थे. पुलिस ने दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा कायम कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में डीसीपी नार्थ जोन रहीस अख्तर ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement