मोबाइल टावर की चोरी, मालिक की साजिश और झूठी शिकायत... हैरान कर देगी इस केस के खुलासे की कहानी

Mobile Tower Theft: कंपनी के टेक्नीशियन राजेश यादव ने 31 मार्च 2023 को साइट पर जाकर विजिट किया तो वहां लगा पूरा मोबाइल टावर गायब था. यानी वहां से टावर का पूरा स्ट्रक्चर और सेटअप गायब था. ये देखकर राजेश हैरान रह गया और उसने कंपनी को इस बारे में जानकारी दी थी.

Advertisement
कंपनी के मोबाइल टावर को पूरी तरह से खोल दिया गया था कंपनी के मोबाइल टावर को पूरी तरह से खोल दिया गया था

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

Mobile Tower Theft: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मोबाइल टावर चोरी होने का एक अनोखा मामला सामने आया है. टावर लगाने वाली कंपनी ने घटना सामने आने के 9 महीने बाद ऑनलाइन तहरीर देकर टावर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोरी की इस वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई. फौरन मामले की छानबीन की गई. इसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलसा किया है. चलिए जान लेते हैं कि ये पूरा माजरा क्या है.

Advertisement

कौशांबी जिले में सन्दीपन घाट थाना क्षेत्र का एक गांव है उजीहिनी. ये मामला उसी गांव का है. गांव में रहने वाले उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला की जमीन पर एक मोबाइल कंपनी ने टावर लगाया था. जहां प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर निवासी राजेश यादव की तैनाती जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में बतौर टेक्निसियन थी. वो समय-समय पर वहां जाकर टावर का जायजा लिया करता था.

कंपनी के मुताबिक, टेक्नीशियन राजेश यादव ने 31 मार्च 2023 को साइट पर जाकर विजिट किया तो उस जगह लगा पूरा टावर गायब था. यानी वहां से टावर का पूरा स्ट्रक्चर और सेटअप गायब था. ये देखकर राजेश हैरान रह गया. उसने इस बारे में जमीन के मालिक से पूछताछ की. लेकिन उन्होने इस मामले में कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद कंपनी के इंजीनियर ने 9 महीने बाद यानी 28 नवंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने कौशांबी जिले के अलग इलाकों में करीब दर्जनभर से ज्यादा टावर लगाए थे. जिनमें से एक पूरा टावर ही चोरों ने गायब कर दिया था. पुलिस भी ये जानकार हैरान थी. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी. छानबीन आगे बढ़ी तो पुलिस ने इस मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया. 

पुलिस के मुताबिक, टावर लगाने वाली कंपनी ने साल 2010 में जमीन मालिक उबैदुल्लाह के साथ 10 साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और वहां टावर लगवाया था. 10 साल पूरे हो जाने के बाद कंपनी पहले से कम रेट देकर टावर उसी स्थान पर लगे रहना देना चाहती थी. लेकिन जमीन मालिक ने इस बात से इनकार कर दिया और किराए की धनराशि बढ़ाने की बात कही. इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने जनवरी 2023 में लिखा पढ़ी कर टावर वहां से खुलवा लिया. और बाद में 31 मार्च की घटना दिखाकर बिना थाने में आए ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कर दिया. 

पुलिस ने इस मामले में टावर खुलवाते समय जमीन के मालिक को दिए गए कागजात को लेकर पूरे मामले में कंपनी के खिलाफ धारा 182 की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, तहरीर देने वाले राजेश यादव ने तहरीर में बताया कि टावर और पूरे सेटअप की कीमत करीब 8,52,025 रुपये और WDV की कीमत 4,26,818 रुपये है. राजेश यादव के मुताबिक, उसने टावर के लापता होने की सूचना कंपनी को दी थी. मगर इस मामले में कार्रवाई होने में 9 माह का समय लग गया. 

Advertisement

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रकरण थाना संदीपन घाट का है. जहां एक कंपनी ने अपना टावर लगा रखा था. कंपनी के ऑनर और लैंड के मालिक के बीच विवाद होने की वजह से जनवरी 2023 में कंपनी ने टावर और अपना सारा सामान खुलवा लिया था और उसे ले गए थे. इसके बाद कंपनी की तरफ से ऑनलाइन एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें मार्च 2023 की घटना दिखाई गई है. 

एसपी ने बताया कि यह घटना पूरी तरीके से झूठी है. इस पूरे मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement