ग्रेटर नोएडाः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 7 युवतियों समेत 18 गिरफ्तार

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 7 युवतियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान ये सभी वहां अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए लड़के लड़कियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए लड़के लड़कियों से पूछताछ कर रही है

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST
  • स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अय्याशी का अड्डा
  • पुलिस को लगातार मिल रही थी शिकायतें
  • छानबीन के बाद पुलिस ने की छापेमारी

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 7 युवतियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान ये सभी वहां अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की.

Advertisement

मामला ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म कमर्शियल कंपलेक्स का है. जहां सोमवार की शाम पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. पुलिस ने स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. इतना ही नहीं युवक और युवतियों के पास से पैसे, कंडोम और तमाम दूसरी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं. पुलिस ने मौके से 7 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और युवक-युवतियों को बीटा-2 कोतवाली ले आई. जहां इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि जगत फार्म में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार का अनैतिक धंधा होता है. पुलिस ने छानबीन की और आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार की शाम स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई.

Advertisement

बीटा-2 कोतवाली के एसएचओ सुजीत उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ स्पा सेंटर पहुंचे. पुलिस के छापे से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. इस दौरान संचालक और वहां आए युवक-युवतियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला. पुलिस ने एक-एक कमरा खुलवाकर तलाशी ली तो सभी युवक और युवतियां पकड़े गए. इनमें से ज्यादातर आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए.

पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर के संचालक समेत सभी युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है. वहां इन सभी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक और युवतियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement