UP: प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने सरेआम मारी बहन को गोली, मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Badaun district Uttar Pradesh) में एक युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके भाइयों ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी. युवती ने 18 महीने पहले माता पिता की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह कर लिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने कर दी युवती की गोली मारकर हत्या. (Representative image) प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने कर दी युवती की गोली मारकर हत्या. (Representative image)

aajtak.in

  • बदायूं,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • बाजार से लौटते समय भाइयों ने चलाई गोली
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की घटना

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun district Uttar Pradesh) जिले में बीते साल एक युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था. इस बात से उसके भाई बेहद नाराज थे. बहन के प्रेम विवाह से खफा चल रहे भाइयों ने 21 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि मोअज्जम और मुजिम ने अलापुर थाना क्षेत्र के गौरमई गांव में अपनी बहन को गोली मार दी. युवती के भाइयों ने युवती को उसके पति फहीम के साथ देखा तो वे आग बबूला हो गए. सिंह ने कहा कि युवती ने 18 महीने पहले अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध फहीम नाम के युवक से शादी की थी. इस बात से उसके दो भाई भी बेहद नाराज थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: एयरफोर्स अफसर की लव मैरिज से नाराज थे माता-पिता, उठाया ऐसा खौफनाक कदम

SSP ने कहा कि युवती अपने पति के साथ दवा खरीदने के लिए अपने गांव से बदायूं गई थी. इसके बाद वह बाजार से अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान उसके भाइयों ने उसे देख लिया. इसके बाद युवती के भाइयों ने पीछे से उस पर गोलियां चला दीं. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि युवती के दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement