फिरोजाबादः कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग से पुलिस की मुठभेड़, पांच बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग के बदमाश मैनपुरी के एक मशहूर सर्राफा कारोबारी गुप्ता ज्वैलर्स के यहां डकैती की योजना बना रहे थे. इसी बीच फिरोजाबाद पुलिस और एसओजी की टीम से इस गैंग का सामना हो गया.

Advertisement
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है

अरविंद ओझा / सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • मैनपुरी में डकैती डालने की बनाई थी योजना
  • 8 बदमाशों से हुई थी पुलिस की मुठभेड़
  • 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और एसओजी को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शिकोहाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग के पांच सदस्यों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.

फिरोजाबाद में पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग के बदमाश मैनपुरी के एक मशहूर सर्राफा कारोबारी गुप्ता ज्वैलर्स के यहां डकैती की योजना बना रहे थे. इसी बीच फिरोजाबाद पुलिस और एसओजी की टीम से इस गैंग का सामना हो गया. 8 की संख्या में बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस गैंग के पांच बदमाशों को धरदबोचा लेकिन तीन भागने में कामयाब हो गए.

Advertisement

कुख्यात अशोक दीक्षित गैंग को डी-27 के नाम से भी जाना जाता है. मुठभेड़ के बाद पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में एसओजी और थाना शिकोहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चार पहिया और दो पहिया वाहनों से भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ नैनसुख जाने वाले रास्ते पर हैं और वे मैनपुरी के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी गुप्ता ज्वैलर्स के मालिक उमेश गुप्ता के यहां डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर ली.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहां मौजूद बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए जबाबी फायरिंग की और बल प्रयोग करते हुये पांच बदमाशों को वाहन और भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ पकड़ लिया. जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.

पकड़े गए बदमाशों की पहचान मनीष हापुड़िया, प्रवीन कुमार वर्मा, कुलदीप यादव, दिलीप परिहार और कल्ला उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. वहीं फरार बदमाशों में अशोक, मोनू उर्फ आशीष और विनीत ठाकुर शामिल हैं. पुलिस उन तीनों की तलाश कर रही है. बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में शिकोहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह सहित उनकी टीम शामिल थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement